मुझे लंबे समय से स्किन एलर्जी और रुखेपन की समस्या थी। लखनऊ में धारा थेरेपी कराने के बाद मेरी त्वचा में गजब का निखार आया है। लगातार कुछ सत्रों में ही खुजली, जलन और दाग-धब्बे काफी कम हो गए। ठंडी औषधीय धारा से मन को भी शांति मिली। यह थेरेपी न सिर्फ स्किन के लिए, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बेहद लाभकारी रही।
—–
