मेरे घुटनों के जोड़ में इतना दर्द था कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। लखनऊ में वमन थेरेपी करवाने के बाद शरीर का विष बाहर निकला और सूजन में काफी राहत मिली। कुछ ही दिनों में दर्द कम हो गया और अब घुटनों में पहले जैसी जकड़न नहीं रही। यह आयुर्वेदिक थेरेपी मेरे लिए चमत्कारी साबित हुई – घुटनों को फिर से स्वस्थ और मजबूत बना दिया।
—-
